मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो टैंपों से नकली डीएपी की 230 बोरियां बरामद

कच्चा तालाब श्मशान घाट के समीप कृषि विभाग ने दो टैंपों से नकली डीएपी खाद की 230 बोरियां बरामद की हैं। टीम को देखकर टैंपों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गये। कृषि विभाग की टीम ने ट्रैंपों की जांच के बाद...
होडल में शुक्रवार को टैंपों से बरामद नकली खाद की बोरियां।  -निस
Advertisement

कच्चा तालाब श्मशान घाट के समीप कृषि विभाग ने दो टैंपों से नकली डीएपी खाद की 230 बोरियां बरामद की हैं। टीम को देखकर टैंपों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गये। कृषि विभाग की टीम ने ट्रैंपों की जांच के बाद उनको होडल पुलिस के हवाले किया है। पलवल मंडल कृषि अधिकारी अजीत सिंह ने होडल पुलिस को शिकायत दी और बताया कि उन्होंने दो टैंपों में नकली डीएपी के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने टीम बनाकर कच्चा तालाब श्मशान घाट के समीप इन टैंपो को पकड़ा। कृषि अधिकारी ने बताया कि उनके ड्राइवर टैंपों छोड़कर फरार हो गए। एक टैंपों में डीएपी खाद के 150 कट्टे व दूसरे में 80 कट्टे भरे हुए थे । होडल में पकड़ी डीएपी खाद को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। होडल में पकड़े गए इन खाद के कट्टो से नकली खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। टैंपों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर ड्राइवरों को पकड़ा जाएगा और उनसे सप्लायर्स के बारे में पूछताछ की जाएगी। किसानों ने बताया कि होडल व मेवात क्षेत्र में नकली डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है। यह खाद असली खाद से काफी सस्ती है। जिस कारण से इस खाद की भारी बिक्री हो रही है । किसानों को इस नकली डीएपी खाद के बारे में पता नहीं लगता है। असली डीएपी खाद का रेट 1350 रुपए है जबकि नकली डीएपी खाद का रेट 650 रुपए है।

Advertisement
Advertisement
Show comments