ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नूंह में अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र) नूंह में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है और अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी गांव बाजडका के ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशियों में...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र)

नूंह में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है और अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी गांव बाजडका के ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशियों में पुरुषों के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये कब और कैसे यहां पर पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात को एक सूचना मिली थी कि गांव बाजडका के ईंट भट्ठे पर कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर छापेमारी करके ईंट-भट्ठे से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पुलिस सभी के कागजात की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि वे कब और कैसे यहां पर पहुंचे। पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों के साथ-साथ अन्य मजदूरी पर काम कराने वाले लोगों से भी यह आग्रह किया है कि बिना सत्यापन के किसी को काम पर न रखें।

Advertisement

Advertisement