उज्ज्वल दृष्टि के शुभारंभ पर 207 लोगों को दिए मुफ्त चश्मे
स्कूली छात्रों और बुजुर्गों को मिलेंगे निःशुल्क चश्मे
Advertisement
बहादुरगढ़, 11 जुलाई (निस)
‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा’ अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में 207 पात्र लोगों निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ मालविका बंसल ने बताया कि शुक्रवार को हिसार से प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया है।
Advertisement
नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पीएमओ डॉ मंजू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र में 207 पात्र लाभार्थियों को चयनित किया गया था, जिन्हें आज मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस मौसम में जल भराव के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती हैं। इसलिये सजग और सतर्क रहें। कार्यक्रम में डीएमएस डॉ. देवेंद्र मेघा , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका बंसल सहित अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ मौजूद रहे।
Advertisement
×