दो डेरी संचालकों पर 20 हजार का लगाया जुर्माना
रोहतक, 25 जून (हप्र)
नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। सीवर और नालों में गोबर बहाकर जलनिकासी व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 2 डेयरी संचालकों पर 20 हजार रुपये के चालान किए गए हैं। नगर निगम की सफाई टीम ने किला रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया, वहीं दुकानदारों को भी डस्टबिन रखने और कूड़ा निगम की रेहड़ी या गाड़ी में ही डालने की अपील की गई। नगर निगम ने आज हिसार बाईपास, छोटूराम चौक, इन्द्रा मार्केट, सुखपुरा चौक से लेकर गोहाना अड्डा और गौकर्ण तक नालों की सफाई करवाई और नालों से निकली गंदगी को तुरंत उठवाने के निर्देश दिए गए। नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम भी एक्शन मोड में नजर आई। झज्जर रोड, अग्रसेन चौक, भिवानी स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, हिसार रोड, सेक्टर-14 मार्केट जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया। अवैध फ्लैक्स बोर्ड, तख्त, कुर्सियां, मेज और तिरपाल आदि सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, अन्यथा जुर्माना तय है।