20 पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य के लिए सम्मान
रेवाड़ी, 19 मई (हप्र) पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने...
Advertisement
रेवाड़ी, 19 मई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डा. रविन्द्र सिंह, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement
परेड में जिले के थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कार्यालय व जिला में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
Advertisement