सेक्टर-8 स्थित मुस्कान अस्पताल की संचालिका, सिविल अस्पताल की पूर्व एसएमओ डॉ़ मोनिका पूनिया से फोन पर 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया कि सेक्टर सात-आठ के डिवाइडिंग रोड पर सिविल लाइन थाने के सामने ही उनका मुस्कान अस्पताल है। 6 अगस्त को सुबह 11 बजकर 28 मिनट से लेकर 11 बजकर 55 मिनट के बीच उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि व्हाट्स एप देखें, आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मरीज देखने में व्यस्त होने के कारण डॉ मोनिका व्हाट्स एप नहीं देख पाई। उन्हें लगा कि किसी मरीज के परिजन की कोई प्राबलम होगी। कुछ देर बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने एक बड़े गैंग का गुर्गा होने की बताकर कहा कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा। इससे डॉ. मोनिका पूनिया घबरा गई और उसने अपने पति सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉॅ़ आरएस पूनिया को घटना के बारे में बताया। इसके बाद डॉक्टर दंपत्ति एसपी कुलदीप सिंह से मिला और मामले की शिकायत दी। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।