मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईपीओ निवेश में मुनाफे के नाम पर 20.41 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ठगों को कराते थे खाता उपलब्ध, साइबर थाना एनआईटी की टीम ने की कार्रवाई
Advertisement
आईपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 20.41 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-43 निवासी शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में अन्य निवेशकों के लाभ और निवेश की जानकारी शेयर की जाती थी, जिससे उन्हें विश्वास दिलाया गया।

इसके बाद आरोपियों ने एक एप्लिकेशन का लिंक भेजा और खाता खोलने को कहा। महिला ने आरोपियों के लालच में आकर कई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 20,41,000 रुपये उनके खाते में भेज दिए। जब उसने लाभ के साथ राशि वापस मांगी, तो आरोपी बहाने बनाने लगे। साइबर थाना एनआईटी ने मामले की जांच के बाद अभिषेक सिंह चौहान निवासी गांव दिन नगर, हरदोई और अनुज कुमार पाल निवासी रामपुर, लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाते थे। अभिषेक ने हेमन्त का खाता अनुज को दिया था, जिसे आगे ठगों को इस्तेमाल के लिए दिया गया। दोनों आरोपी 12वीं पास और बेरोजगार हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। मामले में खाता धारक हेमन्त सहित चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments