मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नगर निगम के पाइप चोरी मामले में 2 युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र) अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने नगर निगम के पाइप चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 पाइप व वारदात में प्रयोग आयशर कैंटर गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया...

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)

अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने नगर निगम के पाइप चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 पाइप व वारदात में प्रयोग आयशर कैंटर गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नामालूम आरोपियों ने सैनिक कॉलोनी से नगर निगम फरीदाबाद के 583 पाईप चोरी कर लिए थे जिस संबंध में थाना एसजीएम नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने कार्रवाही करते हुए साकिर निवासी गांव धौज फरीदाबाद व साहुन निवासी जलालपुर पलवल को अंनगपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। प्रांरभिक पुछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी दोस्त है। तथा 5-6 जुलाई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैनिक कालोनी से पाईप आईसर कैंटर में डालकर चुरा ले गए थे। जिनसे वारदात में प्रयोग आईसर कैंटर व 44 पाईप बरामद किये गये हैं। आरोपी पाईपों को बेचने की फिराक में थे, जिनको 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।