शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के चलते बिजली के पोल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में दो युवक आ गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एक मिस्त्री ने सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी की सूखी बल्लियों से दोनों युवकों को छुड़ा दिया, जिससे उनकी जान बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ढाणी गुजरान निवासी एक युवक हांसी के फव्वारा चौक के पास एक दुकान पर सामान लेने आया था। जैसे ही वह गाड़ी से उतरा और बिजली के पोल को छुआ अचानक करंट ने उसे जकड़ लिया। युवक को छुड़ाने आए दूसरे व्यक्ति को भी करंट लग गया। वहां मौजूद मिस्त्री ने तुरंत सूखी लकड़ी से दोनों को अलग किया, वरना बड़ी त्रासदी हो सकती थी। लोगों ने बताया कि उन्होंने इस दौरान लाइट विभाग के कर्मचारियों को बार-बार फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। लोगों में विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष है। मंगलवार को ही हिसार में बारिश के चलते करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। विधायक विनोद भयाना द्वारा लोक निर्माण विश्राम गृह में जल निकासी को लेकर आयोजित बैठक के तुरंत बाद एसडीएम राजेश खोथ ने गांव डाटा, गुराना तथा शहरी क्षेत्र का दौरा कर जल निकासी प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×