गाड़ी टोचन कर रहे 2 कर्मियाें को कैंटर ने कुचला, दोनों की मौत
रेवाड़ी, 19 जून (हप्र)
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव आसलवास के पास बुधवार की रात 10 बजे एक खराब गाड़ी को टोचन कर रहे दो कर्मचारियों को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई। जिनकी पहचान राजस्थान चूरु जिला के 35 वर्षीय होशियार सिंह व नरेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों मृतक धारूहेड़ा की एक कंपनी में कार्यरत थे। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक होशियार के भाई रामेश्वर ने कहा कि होशियार शादी एक साल पूर्व हुई थी। वह और उसका साथी नरेश धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करते थे। बुधवार की रात 10 बजे होशियार व नरेश कंपनी की एक खराब गाड़ी को टोचन कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आये कैंटर ने उन दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। वे दोनों गाडिय़ों के बीच में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर होते ही लोग मदद को दौड़े और गाडिय़ों के बीच फंसे होशियार व नरेश केा बाहर निकाला। सूचना पाकर कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी विकास ने कहा कि भाई रामेश्वर की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गुरुवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया। फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।