संदिग्ध हालात में 2 ग्रामीणों की मौत
सोनीपत, 21 जून (हप्र)
गांव तिहाड़ खुर्द में दो ग्रामीणों के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश और सितेंद्र के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि जहरीली शराब के सेवन से उनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पुलिस ने फारेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए हैंं। वहीं, मौके पर मिली बोतल से शराब के नमूने भी लिए गए हैं। तिहाड़ खुर्द निवासी ओमप्रकाश (69) और सितेंद्र (42) शनिवार सुबह घर से गए थे। शाम को 4 बजे ग्रामीण पशुओं को लेकर तालाब की ओर गए तो दोनों अचेत पड़े दिखे। ग्रामीणों ने उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के शरीर नीले पड़ चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पास ही शराब की बोतल भी पड़ी थी। मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि सुमेर ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों ने आशंका जताई है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच की मांग
ओमप्रकाश के बेटे विनोद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता करीब 9 बजे घर से निकले थे। इसके बाद उनको तालाब के किनारे शराब पीते देखा गया था। बाद में उनको सूचना मिली वह तालाब किनारे पड़े है। परिजन मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।