Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहित हत्याकांड में शामिल 2 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के साथ पलवल-अलावलपुर रोड पर मुठभेड़ पलवल, 26 जून (हप्र) सीआईए पलवल ने पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड के दौरान बदमाशों ने भी पुलिस ने गोलियां चलाई। पुलिस ने बदमाशों के पैरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुलिस के साथ पलवल-अलावलपुर रोड पर मुठभेड़

पलवल, 26 जून (हप्र)

Advertisement

सीआईए पलवल ने पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड के दौरान बदमाशों ने भी पुलिस ने गोलियां चलाई। पुलिस ने बदमाशों के पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में काबू किए गए दोनों ही बदमाश अपराधिक पृष्ठभूमि के है जो हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। जिनका पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी बदमाश अलावलपुर निवासी मोहित हत्याकांड में भी शामिल थे। मौके से बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा, 4 कारतूस अवैध हथियार तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सीआईए पलवल प्रभारी दीपक की टीम ने गांव अलावलपुर निवासी मोहित हत्याकांड में शामिल दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

बीती रात फरार आरोपियों के धरपकड़ ऑपरेशन में पलवल में तैनात श्रीचंद को सूचना मिली कि माेहित हत्याकांड में शामिल दो आरोपी पलवल-अलावलपुर रोड पर नया गांव के सरकारी स्कूल के सामने बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख दोनों बदमाश मोटरसाइकिल को नहर पटरी के साथ भगाने लगे। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गाडी के बंफर पर तथा एक फायर पुलिस जवान द्वारा पहनी हुई बुलेटप्रूफ जैकेट में लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाश पैरों में गोली मार दी। दोनों को घायलावस्था में काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मोहित हत्याकांड सहित कई अन्य वारदातों में शामिल होना स्वीकार कर लिया।

सम्मानित होंगे बहादुर कर्मचारी

डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा ने बताया कि इस वारदात के संबंध में थाना चांदहट में एक अन्य मामला भी दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मोहित हत्याकांड वारदात से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीआईए पलवल प्रभारी दीपक को उनकी बहादुरी एवं बेहतरीन कार्य प्रणाली के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए उच्च अधिकारियों को अनुशंसा भेजी जाएगी।

Advertisement
×