पथराव में सब इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिस कर्मी घायल, गाड़ी तोड़ी
हथीन, 17 जून (निस)
साइबर फ्राड के आरोपी को पकड़ने गई उटावड़ थाना पुलिस के साथ गांव रूपडाका में मारपीट की गई। ग्रामीणों ने पुलिस की गाडी को तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया। हमले में सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने, मारपीट कर पुलिस कर्मियों को घायल करने के आरोप में कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीएसआई संदीप ने अपनी शिकायत में कहा है कि 16 जून की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली की साइबर क्राइम का आरोपी मुस्ताक रूपडाका गांव में अपने घर बैठा हुआ है। सूचना के आधार पर पीएसआई संदीप के साथ पीएसआई रोहित, सिपाई विकास, हरकेश, दिपांश, यश, भूपेंद्र, अमल, मंजीत, लाल सिंह के साथ कई पुलिस कर्मी दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लेकर आते समय आरोपी मुश्ताक ने शोर मचा दिया और इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इतनी देर में गांव की कई महिलाओं के साथ ग्रामीण कुल्हाड़ी, फरसा, लाठीडंडा और पत्थर लेकर आ गये और पुलिस पार्टी को घेरकर हमला करने के लिये ललकारा। हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्िक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया और गाडी के शीशे तोड़ दिए। हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए, जबकि कई अन्य को भी चोटें आई हैं। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी । पुलिस कर्मचारियों ने बडी मुश्किल से भागकर जान बचाई। याद रहे कि पिछले एक महीने में तीसरी बार पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट हो चुकी है।