लिव-इन-पार्टनर की हत्या के 2 और आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम,14 जुलाई (हप्र)
महिला पुलिस ने लिव-इन-पार्टनर की गला काटकर हत्या करने के मामले में और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने आज पत्रकारों को बताया कि 19 दिसंबर 2024 को एक महिला ने थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी थी कि इसकी बहन झरना उर्फ पूजा (उम्र-32 वर्ष) निवासी बंगाली कॉलोनी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, जो तब अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम में रह रही थी, 25 अक्तूबर 2024 से लापता थी। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना सेक्टर-5 पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में जांच की तथा लापता महिला का पता लगाने के प्रयास किए। पुलिस अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लापता महिला एक व्यक्ति मुस्ताक अहमद (उम्र-32 वर्ष) निवासी गांव गोरी खेड़ा जिला उधमसिंह-नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में लिव-इन में रहती थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति मुस्ताक अहमद की तलाश करके दिनांक 30.01.2025 को उत्तराखंड से काबू किया।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इसने (आरोपी) उपरोक्त महिला झरना उर्फ पूजा की अपने भाई व पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में एक नहर के पुल के नीचे से बरामद किया और उपरोक्त अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी गई व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ था कि आरोपी टैक्सी चलाने का काम करता है। वर्ष-2022 में झरना उर्फ पूजा की मां बीमार हुई थी। पूजा अपनी मां को इलाज के लिए दो-तीन बार उपरोक्त आरोपी की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में दोस्ती हुई थी।