मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुमशुदा लड़की की सूचना देने पर दो लाख का इनाम

हिसार, 14 फरवरी (हप्र) करीब साढ़े चार माह से गुमशुदा 16 वर्षीय लड़की हर्षिता की तलाश के अभियान को तेज करते हुए जिला पुलिस ने अब लड़की के बारे में सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने...
Advertisement

हिसार, 14 फरवरी (हप्र)

करीब साढ़े चार माह से गुमशुदा 16 वर्षीय लड़की हर्षिता की तलाश के अभियान को तेज करते हुए जिला पुलिस ने अब लड़की के बारे में सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लड़की की तलाश की मांग को लेकर उसके माता-पिता ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए पैदल यात्रा शुरू की हुई है और दावा किया है कि वह चंडीगढ़ जाकर इस बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। उनकी पैदल यात्रा शुक्रवार को सुरेवाला चौक पर पहुंची तो वहां एक कांग्रेसी नेता छत्रपाल सोनी की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई।

Advertisement

हर्षिता गत 29 सितंबर, 2024 से लापता है और उसकी तलाश के लिए पुलिस शहर के काफी स्थानों पर पोस्टर चस्पा करवाने के अलावा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। इसके अलावा हर्षिता जहां काम करती थी, वहां के अन्य कर्मचारियों व उसके परिजनों में दादी, बुआ आदि से संपर्क करके भी उसकी तलाश कर चुकी है लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं लगी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिसार पुलिस ने गीता कालोनी हिसार से गुमशुदा लड़की की तलाश और भी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने गुमशुदा लड़की के बारे में सूचना देने वाले को हिसार पुलिस की तरफ से 2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। किसी भी सज्जन को इस लड़की के बारे सूचना मिले तो कृपया क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर 94160-82900, हिसार सीआईए इंचार्ज 88140-11316, थाना प्रबंधक आजाद नगर हिसार 88140-11311 और हिसार पुलिस कंट्रोल रूम 01662237150 या डायल 112 पर सूचित करें।

Advertisement