सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत, 8 घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैन मंदिर के समीप गैस का कैंटर उना से आ रहा था। उसे रेवाड़ी निवासी सोनू चला रहा था। उसके आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिस कारण कैंटर ने कार में टक्कर मार दी और साइड में फुटपाथ पर टकरा कर पलट गया।
पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक व कार ने भी टक्कर मार दी। जिससे कैंटर चालक सोनू व कार में सवार गाजियाबाद निवासी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग घायल हो गए। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। दुर्घटना इतनी ज्यादा भयंकर थी कि एक कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना से चारों ओर कोहराम मच गया तथा नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
सूचना मिलने पर होडल थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
