डीसी के पीए के लिए उगाही के आरोपी 2 कंप्यूटर ऑपरेटर रिमांड पर
सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र)रजिस्ट्री क्लर्क की सीट पर तबादला करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोपी डीसी का पीए कथित तौर पर सरकारी कर्मचारियों से भी हर महीने रिश्वत लेता था। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जांच के बाद 2 कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। अनूप व राजेश पर आरोप है कि वे अन्य कर्मचारियों के तबादले व पोस्टिंग करवाते थे। इस एवज में उन कर्मचारियों से रिश्वत लेकर आरोपी पीए के खाते में भेजते थे। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को एक दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया। एसीबी टीम ने उपायुक्त के पीए शशांक को शिकायतकर्ता से 3.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते उपायुक्त कार्यालय से 20 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी के मकान से 5.75 लाख रुपये की राशि भी बरामद की थी। जांच में पाया कि डीसी आफिस के कंपयूटर आपरेटर अनूप सिंह व एसडीएम कार्यालय सोनीपत के कंपयूटर अॅपरेटर राजेश हर महीने आरोपी शशांक के बैंक खाते में रिश्वत की राशि ट्रांसफर करते हैं। अनूप सिंह 20 बार में 10,000 व 15,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 3,13,000 रुपये व राजेश 16 बार में 2,87,000 रूपये ट्रांसफर कर चुके हैं।