मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तमिलनाडु के 2 व्यापारियों से लूटपाट

जनरेटर बेचने का झांसा देकर बुलाया, एक्सप्रेस-वे पर छोड़ गये आरोपी
Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिस्तौल दिखाकर तमिलनाडु के दो व्यापारियों से नकदी, सोने के जेवर लूट लिए। दोनों जनरेटर बेचने व खरीदने का व्यापार करते हैं। सेक्टर 58 थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में तमिलनाडु के गांव इसियानहंगल के रहने वाले प्रभु ने बताया कि वह जनरेटर बेचने व खरीदने के काम करते हैं। फेसबुक पर जनरेटर का ऐड देखा था। वहीं से मुझे एक नंबर मिला, जिस पर मैंने चैट करना शुरू किया। 125 केवीए के जनरेटर का सौदा 6 लाख रूपए में फिक्स कर दिया। सौदा तय करने के बाद मैं अपने साथी विनोद निवासी अन्ना नगर मूलपलायम रेलवे कॉलोनी जिला इरोड के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर दी। 25 अगस्त को दोनों 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से 4 बजे राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ पहुंचे। जिसके बाद हमने कॉल किया। जिस पर बोला गया कि नीचे रोड पर कार खड़ी है और उसमें बैठ जायें। कार में दो लोग पहले से ही उसमें अंदर बैठे हुए थे। प्रभु ने कहा कि कार में बैठे दोनों लोग उनको जनरेटर दिखाने के लिए दिल्ली-मुंबई. एक्सप्रेसवे पर ले गए। कैली बाइपास पर दो अन्य लोग कार में आकर बैठ गए। एक शख्स ने पिस्टल लगाकर प्रभु से 3 हजार और विनोद के पास रखे 5 हजार रूपए लूट लिए। आरोपियों ने प्रभु के क्रेडिट कार्ड से 66 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। लुटेरों ने उनकी सोने की अंगूठी, चेन छीन ली। जिसके बाद लुटेरे उनको जान से मारने की धमकी देकर उनको एक्सप्रेसवे पर छोड़ फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments