‘सपाटे किंग’ के घर फायरिंग मामले में 2 गिरफ्तार
झज्जर, 13 मई (हप्र)
झज्जर के गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे किंग से मशहूर राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, एक पिस्टल, एक कारतूस, मोटरसाइकिल और खिलौनानुमा नकली पिस्तौल बरामद की गई l पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से अभिषेक निवासी हिसार को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि रवीश निवासी जींद को अदालत द्वारा जेल में भेजा गया है।
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर फेमस राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की । पुलिस को दी शिकायत में राहुल के भाई रिंकु ने बताया था शनिवार रात को खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था और उसी वक्त बाइक पर सवार 2 युवक के घर के बाहर आकर रुके और घर में जबरदस्ती वीडियो बनाते हुए घर में घुस आए और राहुल धांधलानिया को पुकारते हुए कहा आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं।