लिंक भेजकर ठगी में 2 काबू
फरीदाबाद, 3 जून (हप्र)
गाड़ी के चालान के नाम पर लिंक भेजकर ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 2 लोगों को काबू किया है। न्यू अहीरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने कहा उसके व्हाट्सएप पर 16 जुलाई को एक मैसेज आया जिसमें एक लिंक और उसकी गाड़ी के डिटेल और गाड़ी के चालान के बारे में जानकारी थी। उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। कुछ देर बाद उसके फोन पर ओटीपी आये और उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 55 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। पुलिस टीम ने जांच के दौरान आरोपी अंश गुप्ता, हर्ष गर्ग निवासी संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि हर्ष के पास कोई काम नहीं था, वह लालच में ठगों से साथ टेलिग्राम पर जुड़ा हुआ था। ठगों ने उसे किसी एलआईसी की पेमेंट कराने पर 20 प्रतिशत कमीशन देने के लिये कहा हुआ था। जिस बारे उसने अपने दोस्त अंश को बताया था। अंश की इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने की दुकान है और वह अपनी दुकान पर बिलों का भी भुगतान करवाता है। 20 प्रतिशत कमीशन के लालच में अंश व हर्ष ने एक व्यक्ति की एलआईसी की पेमेंट करवाई। जिन्होंने उसे व्यक्ति से पूरी पेमेंट लेकर अपने कमीशन के पैसे रखकर बाकि पेमेंट टेलीग्राम के माध्यम से ठगों के पास भेज दी। पेमेंट कंफर्मेशन के लिए अंश ने अपनी ई-मेल दी। ठगों ने इस एलआईसी की पेमेंट का भुगतान शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से की।
साइबर ठगी में खाता उपलब्ध करवाने पर एक गिरफ्तार
दोस्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगी के मामले में खाता उपलब्ध करवाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया है। डबुआ कॉलोनी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि 13 मई को उसके पास उसके दोस्त के नाम की फेसबुक आईडी से 95 हजार रुपये भेजने का मैसेज आया। शिकायतकर्ता ने ठगों के नम्बर पर 57 हजार गूगल पे किए। बाद में उसके दोस्त ने किसी भी प्रकार के मैसेज और पैसे मांगने की बात को नकार दिया। उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। मामले में कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार निवासी विकास नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील ने अपने किसी जानकार का खाता लेकर सुमित को दिया था। सुमित ठगों को खाता उपलब्ध करवाता था और खातों को ऑपरेट भी करता था। सुमित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।