स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी से झगड़े के 2 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)
स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी के साथ कथित रूप से लड़ाई-झगड़ा व छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस थाना बीपीटीपी की टीम ने 2 आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस थाना बीपीटीपी में पल्ला फरीदाबाद निवासी एक महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह सेक्टर 81 स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती है, 25 मई को वह व उसकी एक साथी महिला कर्मचारी स्पा में बैठे हुए थे। तभी समय करीब 3.30 बजे सायं एक युवक आया। उसने अपना नाम योगी नागर गांव तिगांव बताया। उसने शराब पी रखी थी। वह अश्लील बातें व छेड़छाड़ करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने अपने और अन्य साथियों को बुला लिया व मारपीट कर मौके से फरार हो गए। थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज कर आरोपी योगेन्द्र व भानू निवासी गांव तिगांव को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 24 मई को आरोपी योगेन्द्र शराब के नशे मे सेक्टर 81 स्थित एक स्पा में सेंटर में गया था। जहां पर उसकी महिला कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई थी और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि झगड़े में तब्दील हो गई।