मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुद को पुलिसकर्मी बताकर फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

अपराध शाखा बार्डर की टीम ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेश निवासी सरस्वती काॅलोनी व दीपक निवासी फिरोजाबाद(यूपी) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है।...
Advertisement

अपराध शाखा बार्डर की टीम ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेश निवासी सरस्वती काॅलोनी व दीपक निवासी फिरोजाबाद(यूपी) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। अधिक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानचंद निवासी धीरज नगर ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई पिंटू उसके साथ रहता है वह किसी काम से शहर से बाहर था। 16 अगस्त को शाम के समय जब पिंटू के पास कॉल किया तो उसने कॉल नही उठाया। बार-बार कॉल करने के बाद एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और बोला कि वह पुलिस कांस्टेबल बोल रहा है, उसके भाई को अवैध कट्टा के केस में बंद करेंगे, भाई को छुडवाना है तो 8000 रुपये लेकर नया पुल सरस्वती कॉलोनी के पास आ जाओ। इस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।

Advertisement
Advertisement