असिस्टेंट कमांडेंट से मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (हप्र) असम राइफल में असिस्टेंट कमांडेंट से मारपीट करने के दो आरोपियों को भूपानी की टीम ने काबू किया है। रोहित कुमार निवासी गांव बिसरख गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ने थाना भूपानी में दी अपनी शिकायत में बताया...
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र)
असम राइफल में असिस्टेंट कमांडेंट से मारपीट करने के दो आरोपियों को भूपानी की टीम ने काबू किया है। रोहित कुमार निवासी गांव बिसरख गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ने थाना भूपानी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह असम राईफल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात है तथा 23 जून की रात को वह अपने दोस्तों के साथ गांव भंगरोली में अपने एक अन्य साथी के फार्म पर पार्टी करने गये थे। वहां कुछ लोगों ने उन पर पत्थरों से हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, सोने की चेन भी छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोहित निवासी बांदी मोहर, जिला सतना मध्य प्रदेश व शुभम निवासी रामपुर, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश हाल वासी भठ्ठा कालोनी, सिलारपुर, सेक्टर 39 फरीदाबाद को गांव किडावली एरिया से गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
Advertisement
×