लिंक भेजकर युवक के खाते से ट्रांसफर किये 2.90 लाख रुपये
रेवाड़ी, 29 दिसंबर (हप्र) बदमाशों ने लिंक भेजकर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 2.90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर डाली। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मैलावास के प्रेम सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को फोन...
Advertisement
रेवाड़ी, 29 दिसंबर (हप्र)
बदमाशों ने लिंक भेजकर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 2.90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर डाली। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मैलावास के प्रेम सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। वह उसके झांसे में आ गया और लिंक पर डिटेल भर दी। 10 दिसंबर को उसके पास फिर कॉल आया और कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो गया है। शक होने पर उसने खाता बंद करवा दिया। जब वह बैंक पहुंचा और खाते की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उसका खाता तो सेफ था, लेकिन क्रेडिट कार्ड से 2.90 लाख रुपये ट्रांसफर किये जा चुके थे। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement