टेलीग्राम टास्क के नाम पर 2.85 लाख की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने राजस्थान से आरोपी को दबोचा
टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में बल्लभगढ़ की साइबर थाना पुलिस ने झुंझुनूं निवासी आरोपी खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गर्ग कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसे 13 जून को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें रेस्टोरेंट प्रमोशन के लिए कमेंट्स और रेटिंग देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया।
महिला की सहमति के बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां प्रारंभिक टास्क के बाद उसे कुछ लाभ के साथ पैसे लौटाए गए। इसके बाद विश्वास दिलाकर अलग-अलग टास्क के नाम पर 2,85,000 रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर झुंझुनूं (राजस्थान) निवासी 20 वर्षीय समीर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था, जिसमें ठगी के 38,000 रुपये आए थे। आरोपी वर्तमान में बारहवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि ठगी के नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों को उजागर किया जा सके।