ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

व्यापारी से 2.59 लाख रुपये ठगे

रेवाड़ी (हप्र) शातिर बदमाशों ने कपड़ों की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर एक व्यापारी से 2.59 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला खासापुरा के विशाल रुस्तगी ने कहा कि उसने रेवाड़ी में...
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

शातिर बदमाशों ने कपड़ों की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर एक व्यापारी से 2.59 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला खासापुरा के विशाल रुस्तगी ने कहा कि उसने रेवाड़ी में प्लास्टिक दाना की फैक्टरी लगाई है। वह कपड़े की फ्रेंचाइजी लेना चाहता। जिसके लिए गूगल पर उक्त फ्रेंचायजी लेने के सर्च किया था। 15 फरवरी को उसके पास फोन आया और कॉलकर्ता ने कहा कि कपड़ों की फ्रेंचाइजी लेने के कुछ दस्तावेज और सिक्योरिटी के रूप में कुछ पैसे जमा कराने होंगे। जिस पर वह सहमत हो गया और कॉलकर्ता द्वारा बताये गए खाते में 2.59 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिये। कुछ दिन उसे बहकाया गया कि जल्द ही फ्रेंचाइजी जारी कर दी जाएगी। लेकिन उसे फ्रेंचाइजी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement