गुरुग्राम में 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन 7 नवंबर से
शहरी विकास और टिकाऊ परिवहन पर नीति निर्माता, विशेषज्ञ और शोधकर्ता करेंगे विचार-विमर्श
जिले में 7 से 9 नवंबर तक सेक्टर-83 में 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन-सह प्रदर्शनी आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का विषय है अर्बन डेवलपमेंट एंड मोबिलिटी नेक्सस, जो शहरी विकास और टिकाऊ परिवहन पर केंद्रित होगा। डीसी अजय कुमार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्मेलन की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि यूएमआई सम्मेलन का उद्देश्य देश और विदेश के शहरी परिवहन विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत और प्रशासनिक अधिकारियों को एक मंच पर लाकर सतत और कम कार्बन उत्सर्जन वाले शहरी विकास मॉडल पर विचार-विमर्श करना है। कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति, 2006 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शहरी परिवहन की चुनौतियों के समाधान और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रणालियों के विकास को प्रोत्साहित करेगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चा और शहरी परिवहन में नवीनतम तकनीक और प्रणालियों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। युवा शोधकर्ताओं के लिए रिसर्च सिम्पोजियम भी रखा गया है, जिससे उन्हें अपने अनुसंधान और नवाचार साझा करने का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा शहरी परिवहन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शहरों और परियोजनाओं को ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 17वें यूएमआई सम्मेलन के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम को 18वें संस्करण का मेजबान शहर घोषित किया था। सम्मेलन में भारत और विदेशों से नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान तकनीकी यात्राओं के साथ स्थानीय धरोहर स्थलों का भ्रमण भी शामिल होगा। बैठक में सीटीएम सपना यादव, श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कुशल कटारिया, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन मानेसर के संयुक्त आयुक्त लोकेश, एसीपी वीरेन्द्र सिंह और तहसीलदार राजेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
