Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

18 गांवों को मिलेगी 10-10 लाख की राहत राशि : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल

बाढ़ प्रभावित खादर क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल का दौरा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बृहस्पतिवार को पलवल के खादर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व विधायक दीपक मंगला। -हप्र
Advertisement
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन पलवल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खादर क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों बागपुर और सोलडा में पहुंचकर ग्रामीणों का दुख-दर्द बांटा। यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण यह क्षेत्र पलवल से पूरी तरह कट गया था। हालात जानने पहुंचे मंत्री गुर्जर के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।

11 पंचायतों के 18 गांवों को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दी बड़ी राहत

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मौके पर ही खादर क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के 18 गांवों के लिए सांसद निधि से 10-10 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की ढ़ाणियों में रह रहे परिवारों को बिजली कनेक्शन दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐलान किया कि बिजली कनेक्शन की लागत की आधी राशि सरकार और आधी राशि वे स्वयं अपने सांसद कोष से देंगे।

Advertisement

टूटी सड़कों और बिजली तारों के सुधार के निर्देश

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के नव-निर्माण के लिए जल्द टेंडर लगवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बिजली के खंभों पर लटकती जर्जर तारों को बदलवाने के लिए भी निर्देश मौके पर ही जारी किए।

Advertisement

'किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा'

गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि देश के कई राज्यों की तरह हरियाणा भी बाढ़ की विभीषिका से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को हुई फसल क्षति का पूरा मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा।

'पटवारी मौके पर जाकर करें किसानों की मदद'

दौरे के दौरान मंत्री गुर्जर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित गांवों में पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई है या नहीं। पटवारियों को घर-घर जाकर किसानों से संपर्क कर उनकी समस्या जानने और दर्ज करने के आदेश दिए गए।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर असली विकास पुरुष हैं : दीपक मंगला

पूर्व विधायक दीपक मंगला ने केंद्रीय मंत्री को विकास पुरुष की उपाधि दी और कहा कि पलवल जिले के विकास में उनका योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्वयं उन्होंने भी कई बार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, एडीसी जयदीप कुमार, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, केंद्रीय मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी किरण पाल खटाना, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, होडल नप चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, बागपुर के सरपंच कृष्णपाल भाटी, सोलडा के सरपंच राजेश अन्य पंच, सरपंच व मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरुग्राम पहुंचे और कावड़ शिविर में लिया भाग

Advertisement
×