केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन पलवल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खादर क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों बागपुर और सोलडा में पहुंचकर ग्रामीणों का दुख-दर्द बांटा। यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण यह क्षेत्र पलवल से पूरी तरह कट गया था। हालात जानने पहुंचे मंत्री गुर्जर के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।11 पंचायतों के 18 गांवों को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दी बड़ी राहतमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मौके पर ही खादर क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के 18 गांवों के लिए सांसद निधि से 10-10 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की ढ़ाणियों में रह रहे परिवारों को बिजली कनेक्शन दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐलान किया कि बिजली कनेक्शन की लागत की आधी राशि सरकार और आधी राशि वे स्वयं अपने सांसद कोष से देंगे।टूटी सड़कों और बिजली तारों के सुधार के निर्देशकेंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के नव-निर्माण के लिए जल्द टेंडर लगवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बिजली के खंभों पर लटकती जर्जर तारों को बदलवाने के लिए भी निर्देश मौके पर ही जारी किए।'किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा'गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि देश के कई राज्यों की तरह हरियाणा भी बाढ़ की विभीषिका से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को हुई फसल क्षति का पूरा मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा।'पटवारी मौके पर जाकर करें किसानों की मदद'दौरे के दौरान मंत्री गुर्जर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित गांवों में पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई है या नहीं। पटवारियों को घर-घर जाकर किसानों से संपर्क कर उनकी समस्या जानने और दर्ज करने के आदेश दिए गए।केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर असली विकास पुरुष हैं : दीपक मंगलापूर्व विधायक दीपक मंगला ने केंद्रीय मंत्री को विकास पुरुष की उपाधि दी और कहा कि पलवल जिले के विकास में उनका योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्वयं उन्होंने भी कई बार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।ये लोग रहे मौजूदइस अवसर पर डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, एडीसी जयदीप कुमार, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, केंद्रीय मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी किरण पाल खटाना, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, होडल नप चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, बागपुर के सरपंच कृष्णपाल भाटी, सोलडा के सरपंच राजेश अन्य पंच, सरपंच व मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरुग्राम पहुंचे और कावड़ शिविर में लिया भाग