शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के झाड़ोदा की सिसोदिया मार्केट निवासी हेमंत के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 20 मार्च, 2024 को अंसल टाउन रेवाड़ी निवासी पंकज सैनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए संबंधित नंबर पर संपर्क किया था। उसे बल्क ट्रेडिंग करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। वह बार-बार शेयर खरीदने के नाम पर बताए गए नंबरों पर रकम ट्रांसफर करता रहा। जब वह लगभग 18.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका था, तो उसके खाते में भारी मुनाफा दिखाया गया। पैसे निकालते समय उसे और निवेश करने को कहा गया। जब उसने संबंधित कंपनी को इस मामले में मेल की, तो कंपनी की ओर से बताया गया कि इसमें कंपनी का कोई रोल नहीं है। वह अपने बैंक और क्राइम ब्रांच से इस संबंद्ध में संपर्क करे। इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में दिल्ली के झाड़ोदा की सिसोदिया मार्केट निवासी हेमंत का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। हेमंत के खाते में ठगी की रकम के 3 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त आरोपी दिल्ली के झाड़ोदा की सिसोदिया मार्केट निवासी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।