Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

17,373 अवैध पेयजल कनेक्शन चिन्हित, निगम ने जारी किए नोटिस

नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में 17373 अवैध पेयजल कनेक्शनों की पहचान की है। निगम अब इन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रहा है, जिनमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे 15 दिन के भीतर बकाया राशि का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में 17373 अवैध पेयजल कनेक्शनों की पहचान की है। निगम अब इन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रहा है, जिनमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे 15 दिन के भीतर बकाया राशि का भुगतान करें तथा वैध मीटर पेयजल कनेक्शन करवाएं। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर यह कार्य नहीं किया गया, तो संबंधित उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उन पर भारी पेनल्टी भी लगाई जाएगी।

नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पेनल्टी की गणना उस तिथि से की जाएगी जब संबंधित प्रॉपर्टी की आईडी जारी हुई थी। इसका उद्देश्य वर्षों से गैरकानूनी रूप से जल उपयोग कर रहे लोगों को उचित दायित्व में लाना है।

Advertisement

नगर निगम के अधिकृत मीटर रीडर्स इस समय चिन्हित उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कर रहे हैं और उनसे लिखित रिसीविंग भी ली जा रही है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और प्रमाणिक हो। यदि किसी उपभोक्ता को नोटिस या कनेक्शन प्रक्रिया से संबंधित कोई शंका है, तो वे सेक्टर-34 नगर निगम कार्यालय, सेक्टर-42 कार्यालय, सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराना कार्यालय के नागरिक सुविधा केंद्र में संपर्क करें।

उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800-180-1817 पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने बताया कि जो उपभोक्ता समय रहते वैध मीटर्ड कनेक्शन नहीं करवाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम का यह कदम न केवल जल संसाधनों के न्यायसंगत वितरण को सुनिश्चित करेगा, बल्कि उन उपभोक्ताओं के साथ न्याय भी करेगा, जो वर्षों से वैध रूप से कनेक्शन लेकर शुल्क का भुगतान कर रहे हैं।

Advertisement
×