मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाड़ी बेचने के नाम पर ऐंठे 17 लाख, पिता-पुत्र पर केस

बल्लभगढ़, 13 जून (निस) गाड़ी बेचने का सौदा करने के नाम एक व्यक्ति से 17 लाख ठगने का आरोप पिता-पुत्र पर लगा है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी इस तरह के कई मामले दर्ज कर किए जा चुके हैं। पन्हैड़ा...
Advertisement

बल्लभगढ़, 13 जून (निस)

गाड़ी बेचने का सौदा करने के नाम एक व्यक्ति से 17 लाख ठगने का आरोप पिता-पुत्र पर लगा है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी इस तरह के कई मामले दर्ज कर किए जा चुके हैं। पन्हैड़ा खुर्द के रहने वाले राजबीर उर्फ राजू ने बताया कि ओमेक्स स्पा विलेज के रहने वाले अभय पेरीवाल और उसके बेटा प्रवीण पेरीवाल गाड़ी बेचने व खरीदने का काम करते हैं। उन दोनों ने एक गाड़ी उसे भी दिलवाई थी। गाड़ी के खरीदने के लिए अभय पेरीवाल को 14 लाख रुपये और उसके बेटा प्रवीण पेरीवाल को तीन लाख 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इसके बाद मालिक अपनी गाड़ी को ले गया। अभय पेरीवाल और उसके बेटा प्रवीण पेरीवाल न तो अभी तक उन्हें गाड़ी दी है और न ही उनके रुपये वापस लौटाए हैं। इस तरह से उन दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इससे पहले भी अभय पेरीवाल के खिलाफ सोतई गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सदर थार और स्कारपियो एन, राधा नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने महाराजा अग्रसेन चौकी में स्कारपियो, जवां गांव के रहने वाले बीरपाल धारीवाल और उसके बेटे ने 60 लाख रुपये ठगने के आरोप में छांयसा थाने में और एक थाना भूपानी में मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि उसके खिलाफ और भी कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement