एलआईसी में निवेश के नाम पर 17 लाख ठगे, एक काबू
एलआईसी पॉलिसी में निवेश के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी के मामले में खाताधारक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पास एक अनजान नंबर से व्हॉट्सएप...
Advertisement
एलआईसी पॉलिसी में निवेश के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी के मामले में खाताधारक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पास एक अनजान नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आया और कहा कि यदि आप 22 हजार रुपये की एलआईसी पॉलिसी लेते हो तो आपको एक करोड़ रुपये मिलेंगे। शिकायतकर्ता को ठगों ने ऑफर देकर उससे कुल 17 लाख रुपये अलग-अलग खाता में डलवा लिये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला। इस मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मंगत निवासी जिला मानसा पंजाब को गिरफ्तार किया है। मंगत खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगों को दिया था। खाते में ठगी के 2 लाख रुपये आये थे। आरोपी 8वीं पास है व ढाबा चलाने का काम करता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
