मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवादों का समाधान

कृषि मंत्री राणा ने की बैठक की अध्यक्षता
Advertisement

झज्जर, 20 जून (हप्र)

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवादों को सुना और उनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में एक फैक्टरी मालिक ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ और बिजली निगम के जेई पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए। उसने कहा कि फैक्ट्री में किसी कारण से मीटर खराब होने के बाद बिजली निगम के कर्मचारी बुलाए तो उन्होंने मीटर बदलने के बजाय उसे धमकाना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रदूषण करते हो, तुम पर जुर्माना लगेगा।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने बताया कि एसडीओ और बिजली निगम के जेई ने मीटर न उखाड़ने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत ली है। उसने एसडीओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को उन्होंने उसके कलानौर स्थित घर पर जाकर रुपए दिए थे वहीं बिजली निगम के जेई को लाइन पार पावर हाउस पर जाकर डेढ़ लाख दिए थे। इसके बावजूद उसकी फैक्टरी के बिजली के मीटर उखाड़ लिए गए। मीटर उखाड़ने के बाद भी 4 महीने से बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। मंत्री राणा ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बिजली निगम के एक्सईएन को जांच के आदेश दिए।

सरकारी विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के एक दिन का सीएम बनाने वाले बयान पर कहा कि एक दिन का क्यों, कांग्रेस हो या फिर इनेलो दोनोें ही पार्टियों का राज लंबे समय तक रहा है। दोनों ही पार्टियों के शासनकाल का रिकार्ड उठाकर देख लो उन आंकड़ों से पता चलेगा कि उस समय प्रदेश के क्या हालात थे।

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा के किसानों को समय पर खाद न दिए जाने के बयान का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि खाद विदेश से आती है और उसके लिए दो साल पहले बुकिंग करानी पड़ती है। ऐसे में खाद मिलने में देरी जरूर हो सकती है, लेकिन खाद मिलता सभी को है। कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूरे देश मेें सड़कों का जाल बिछाया गया है। चंड़ीगढ़ का जाे सफर पहले 5 से 6 घंटे में तय होता था वह अब ढाई से तीन घंटे में तय होता है।

 

 

Advertisement