जींद में न्यू लाईब्रेरी हाॅल के प्रथम तल पर बनेंगे 16 चैंबर, केबिन
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की न्यू लाईब्रेरी हाॅल के प्रथम तल पर कैबिन व चैंबरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बार एसोसिएशन को संबोधित किया और कहा कि समय पर न्याय दिलाना सामाजिक सूत्र है, जिसे हम सभी को अपने-अपने दायरे में पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए। नए चैम्बरों के बनने से अधिवक्ताओं को कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा कि इस निर्माण कार्य में जिला प्रशासन द्वारा डी-प्लान के तहत हर संभव मदद की जाएगी। डीसी ने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र लक्ष्य है। न्याय पाने के अधिकार की सुरक्षा करते हुए देश की न्याय व्यवस्था हर नागरिक को सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा डीसी मोहम्मद इमरान रजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान विकास लौहान ने बताया कि न्यू हाॅल के प्रथम तल पर अधिवक्ताओं के लिए 16 चैंबर, केबिन बनाए जाएंगे।