फरीदाबाद में 15 वर्षीय छात्र पर चाकू से हमला
डबुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब डबुआ कॉलोनी स्थित विश्वास कॉनवेंट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र उत्कर्ष पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उत्कर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंंची और छानबीन शुरू की। घायल छात्र उत्कर्ष की मां गीता देवी ने बताया कि उन्हें स्कूल की ओर से फोन आया कि उनके बेटे पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है और उसे तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया जा रहा है। वे तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां देखा कि उनके बेटे के सीने और हाथ पर चाकू के गहरे निशान थे। गीता देवी ने बताया कि जब उन्होंने बेटे से पूछा कि किसने हमला किया, तो उत्कर्ष ने बताया कि स्कूल के ही छात्र शिवम और उसके एक साथी ने उस पर हमला किया है।
उत्कर्ष ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी दोपहर करीब 1.30 बजे हुई, तो वह बाहर निकला। तभी शिवम के साथ एक अज्ञात युवक स्कूल से कुछ दूर दूसरी गली के कोने पर खड़ा था। वह अचानक उत्कर्ष से उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा। वह बार-बार कह रहा था, शिवम का बेट किसने तोड़ा, उत्कर्ष ने जवाब देने की कोशिश की तो उस युवक ने जेब से छोटा नुकीला चाकू निकाला और उत्कर्ष के सीने और हाथ पर वार कर दिया। दोनों हमलावर मौके से भाग गए।
स्कूल अध्यापक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने घायल छात्र को पहले निजी नर्सिंग होम और फिर अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही टीम अस्पताल पहुंची और घायल छात्र के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला किसी पुराने विवाद या कहासुनी के चलते हुआ है।
