हरियाणा स्टेट तैराकी प्रतियोगिता में जीडी गोयनका के 15 तैराकों ने जीते 38 पदक
बहादुरगढ़, 13 जुलाई (निस)
एचएल सिटी स्थित चैम्पियन एक्वेटिक अकादमी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 1200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें हर उम्र और वर्ग के तैराकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रतियोगिता में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के 15 विद्यार्थियों ने भाग लेकर कुल 38 पदक जीते जिनमें 14 स्वर्ण, 7 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं।
विद्यालय के 2 विद्यार्थियों जयवर्धन राव और दिव्यांशु गुलिया ने प्रतियोगिता में विशेष रूप से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनका चयन आगामी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो अगस्त में अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर से चुने हुए प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर स्कूल निदेशिका शैलजा जून व प्रधानाचार्य ने विजेता तैराकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। शैलजा जून ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद है।
जयवर्धन और दिव्यांशु जैसे होनहार छात्र आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का अवसर मिला साथ ही साथ खेलों के प्रति उनका उत्साह और आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ा है।