मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अतिक्रमण पर 15 दुकानदारों के काटे चालान

नगर निगम की टीम ने मार्केट नंबर एक में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिन दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था, उनका चालान किया गया। प्रत्येक दुकानदार पर 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया।चालान काटने की कार्रवाई...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement
नगर निगम की टीम ने मार्केट नंबर एक में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिन दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था, उनका चालान किया गया। प्रत्येक दुकानदार पर 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया।चालान काटने की कार्रवाई नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने की। एसडीओ ने मार्केट में जब चालान काटना शुरू किया तो बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे से स्वयं ही सामान हटाना शुरू कर दिया था।

नगर निगम ने सबसे पहले एक-दो नंबर चौक से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसके बाद गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के आसपास कार्रवाई की गई। निगमायुक्त कार्यालय में पिछले कई दिनों से यहां के अतिक्रमण की शिकायतें पहुंच रही थी।

Advertisement

नगर निगम इससे पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है। आमतौर पर कार्रवाई के दौरान मार्केट से अतिक्रमण ही हटाया जाता रहा है। चालान करके जुर्माना लगाने की इस सख्ती से अतिक्रमण करने वाले अब खुद ही अपना सामान दुकानों के आगे से हटाने लगे हैं। वैसे मार्केट में अतिक्रमण के कारण अक्सर लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां के बहुत से दुकानदार ही अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं।

एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि निगमायुक्त के आदेश पर आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों को स्वयं ही जागरूक रहना चाहिए। अपनी दुकानों के आगे सड़कों पर सामान न रखें। अतिक्रमण होने से मार्केट में पैदल चलना निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

 

Advertisement
Show comments