ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तावड़ू में दिनदहाड़े लूटे 15 लाख

गुरुग्राम, 2 जून (हप्र) तावड़ू सदर थाना अंतर्गत हनुमान नगर, खोरी कलां में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद खोरी कलां पुलिस ने मौके पर पहुंच...
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जून (हप्र)

तावड़ू सदर थाना अंतर्गत हनुमान नगर, खोरी कलां में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद खोरी कलां पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। खजीरूवास निवासी संदीप पुत्र सतबीर अहीर ने बताया कि वह हनुमान नगर में अपने कंपनी के एटीएम में 15 लाख 10 हजार रुपये डाल रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हथियार दिखाकर कैश से भरा बैग छीनकर बाइक पर फरार हो गए। बैग में 15 लाख 10 हजार रुपये की नकदी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement