Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेल प्रतियोगिताओं में 148 बच्चों ने जीते मेडल

राव तुलाराम स्टेडियम में ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में 3 स्पेशल स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 23 फरवरी (हप्र)

शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में शनिवार को मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग तथा मूकबधिर बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 3 स्पेशल स्कूल नव प्रेरणा, समर्पित, मानव सेवा समिति व ओपन के लगभग 148 बच्चों ने भाग लिया। जीडी गोयंका स्कूल सनसिटी रेवाड़ी की तरफ से सामान्य बच्चों ने दिव्यांग बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए शुभारंभ समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी डॉ. मयंक गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रेवाड़ी रॉयल्स राइडर्स रनर्स व प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन रेवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया।

Advertisement

प्रतियोगिता में सचिन, सागर, ललित, वैभव, निधि, मासूम, मोनिका, देविका, दृष्टि, विधि, सुखदेव, पंकज, मोनिका, रितु, लोकेश, मनीष, वेदांत, प्रिंस, सौरव, गणेश, उपेन, हरीश, आशीष, कुणाल, उपेंद्र, रूपेश, नितिन, नलिनी, निहारिका, जाह्नवी, चित्रांश, मीत, कार्तिक, धीरज, सोनू, अनीश, निलेश, श्रेया, दीपक, विवेक, मयंक, मयूर, आयुष, सौरभ, अमन, सानिध्य, उदय, शिवांश, चित्रांश, मोहित, फाल्गुनी, हर्ष, हरीश ने 21 गोल्ड, 24 सिल्वर व 17 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये। समर्पित स्कूल की खुशी, मनीषा, जितेंद्र, गौरव, करण, परिधि, गीतिका, अक्षत, प्रियांशु, जयेश, विनीत, इशिका, दीपक ने 8 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। मानव सेवा समिति के ईशांत, आशु, शाहिद खान, राजेश, सोनू, शिवम, रवि, कुणाल बलजीत, धीरज, नूवांस, निशांत, नितिन ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। नव प्रेरणा परिवार की तरफ से सभी स्कूलों को स्मृति चिन्ह के रूप में ट्रॉफी दी गई। इसके बाद विजय उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथ के रूप में विनोद जोशी और विशिष्ट अतिथि सचिन मलिक व रामपाल यादव शामिल हुए।

Advertisement
×