अमेरिका भेजने के नाम पर 14 लाख ठगे, 2 आरोपी गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया कि पिछले वर्ष 6 सितंबर को बावल निवासी धीरज ने शिकायत दी थी कि उसके पास मोबाइल पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसे असेप्ट करने के बाद उसके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। बातचीत करने वाले को उसने बताया था कि वह बेरोजगार है और विदेश में वीजा पर जॉब करना चाहता है। उसे यूएसए में वीजा लगाने को कहा गया। बाद में उसी नंबर से कॉल आई कि उसका वीजा एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेज दिया गया है। उसका वीजा एयरपोर्ट से छुड़वाने के लिए पेमेंट करनी होगी। उससे कई खाता नंबरों पर विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 14,26,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उससे और राशि की मांग की, तो उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी रविकांत व शाहरुख अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में यूपी के जिला बागपत के पट्टी ब्राह्मणान सादकपुर सनोली निवासी रविकांत का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। रविकांत के खाते से करीब 2 लाख 13 हजार रुपये की राशि गई थी। शाहरुख अहमद ने रविकांत से बैंक खाता लेकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था।