मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 13 मेडल, खेल महाकुंभ में गोल्ड

नौकायन में आहुलाना के खिलाड़ियों का जलवा
गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम में नौकायन खिलाड़ियों के साथ विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर के गांव आहुलाना स्थित भगत सिंह वाटर स्पोर्ट्स क्लब के नौकायन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। क्लब के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित खेल महाकुंभ में स्वर्ण पदक जीतकर ऑल ओवर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, फिलिपींस में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024-25 में क्लब के 13 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विधायक देवेंद्र कादियान ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में इन 27 खिलाड़ियों और उनके कोच बिजेंद्र सिंह को सम्मानित किया। विधायक कादियान ने कहा कि गांव आहुलाना की प्रतिभा ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही मार्गदर्शन और मेहनत मिले, तो गांवों के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल लेवल पर चमक सकते हैं।

Advertisement

कादियान ने आगे कहा कि उनकी देवा संस्था क्षेत्र में शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनका प्रयास है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को वह प्लेटफॉर्म दिया जाए, जिसकी उन्हें ज़रूरत है। उन्होंने ज़ोर दिया कि शिक्षा और खेल साथ-साथ चलें, यही उनका मुख्य लक्ष्य है। भीम अवॉर्डी कोच बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024-25 में क्लब के 13 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब में वर्तमान में करीब 150 खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

 

Advertisement
Tags :
कोच बिजेंद्र सिंहगन्नौरभगत सिंह वाटर स्पोर्ट्स क्लबवर्ल्ड चैंपियनशिपविधायक देवेंद्र कादियान
Show comments