मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 13 लाख

रेवाड़ी (हप्र) साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर ली। ठगों ने व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठग लिए। गांव रामगढ़ निवासी गजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह इफको से...
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर ली। ठगों ने व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठग लिए। गांव रामगढ़ निवासी गजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह इफको से सेवानिवृत्त है। गजेन्द्र ने बताया कि उनका टेलीग्राम पर आर्ट ऑप्शनल ट्रेनिंग ग्रुप ऑपरेट करने वाले धनश्याम यादव से सम्पर्क हुआ, जिन्होंने गजेन्द्र को शेयर ट्रेडिंग के लिए रोशनी जैन का मोबाइल नंबर देकर बताया कि वह ग्रुप में ट्रेडिंग टिप्स देती है। जब उन्होंने रोशनी से बात की तो उसने उनको ग्रुप ज्वाइन करा दिया। इसके बाद ठग से रोजाना टॉस्क देकर शेयर ट्रेडिंग कराते रहे और पैसे लेते रहे और कहा कि जिस दिन मार्केट ओपन होगा उस दिन शेयर के रेट डबल हो जाएंगे। फिर उसे अपनी मर्जी से आईपीओ अलॉट कर देते तथा उसकी कीमत 5 लाख 62 हजार से अधिक दशार्ते थे। ठगों ने गजेन्द्र से एक बार 12 लाख 60 हजार व दूसरी बार 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद गजेन्द्र ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे ब्लॉक कर दिए। ठगों ने गजेन्द्र से कहा कि 5 लाख 62 हजार रुपये और जमा कराने पर उसके सारे पैसे वापस मिलेंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Show comments