मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होटल बुकिंग के नाम पर 13 लाख ठगे, एक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र) होटल बुकिंग के नाम पर लगभग 13 लाख की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक खाताधारक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खाते में ठगी की रकम आती थी। अदालत ने...
Advertisement

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र)

होटल बुकिंग के नाम पर लगभग 13 लाख की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक खाताधारक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खाते में ठगी की रकम आती थी। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। सेक्टर-16ए निवासी महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी जिसमें बताया कि वह गूगल पर होटल्स में ऑनलाइन कमरा बुकिंग के लिए खोज कर रही थी तब उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। कथित कस्टमर केयर अधिकरी के कहने पर होटल बुकिंग के लिए यूपीआई के जरिये 30 हजार रूपए पेमेंट की। जिसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिये पेमेंट से बुकिंग न होने की बात कही और पेमेंट वापस करने का झांसा दिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए लगभग 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया और बिहार के गया निवासी बिपिन को गिरफ्तार किया है। उसने अपना खाता आगे ठगों को दे दिया था। उसके खाते मे ठगी के कुल डेढ़ लाख रुपये आए थे। अदालत ने जेल भेजा है।

Advertisement

Advertisement