50 स्वास्थ्य जांच शिविरों में 1200 लोगों की जांच
रोटरी क्लब ऑफ सफायर रोहतक एवं नेशनल मेडिकल कॉलेज ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर रोहतक जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 50 जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सकों की टीमों ने 1200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। एलपीएस बोसार्ड द्वारा सभी शिविरों में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई, जोकि लोगों को चिकित्सकों ने वितरित की। पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारम्भ किया और कहा कि समय समय पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर की जांच जरूर करवानी चाहिए। इस अवसर पर राजीव जैन, नरेश जैन, विनोद जैन, सुनील जैन कुलदीप गुप्ता, सुशील जैन, विजय तायल, प्रदीप शर्मा, संजय गुप्ता, डॉ. योगेंद्र मलिक, अजय चौहान, डॉ. वरुण नरवाल, डॉ. कुणाल, संजय पारीख, राजीव बेरीवाल, सुशील गर्ग, संजय गुप्ता अनिल बंसल का सहयोग रहा।रोहतक में अायोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान दवाइयों की कीट चिकित्सकों को देते पीजीआई कुलपति डॉ. अग्रवाल। -निस