मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अप्पू घर प्रोजेक्ट में 1200 परिवारों को मिली राहत, 7 साल बाद फिर खुलेगा रास्ता

बहुचर्चित अप्पू घर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले करीब 1200 अलॉटियों को सात साल बाद बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने हाल ही में अपने फैसले में कहा कि इस प्रोजेक्ट की समाधान...
गुरुग्राम का बहुचर्चित अप्पू घर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट। -हप्र
Advertisement
बहुचर्चित अप्पू घर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले करीब 1200 अलॉटियों को सात साल बाद बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने हाल ही में अपने फैसले में कहा कि इस प्रोजेक्ट की समाधान प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जा सकती है। इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड (आईआरएएल) नाम की कंपनी चला रही थी।

कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मामला दिवालिया प्रक्रिया में चला गया। इसके बाद हरि ग्लोबल एलएलपी ने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए एक समाधान योजना पेश की थी, जिसे 6 साल पहले मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, कुछ अलॉटियों ने इस योजना के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और कोर्ट में मामला लंबित हो गया, जिससे पूरी प्रक्रिया ठप हो गई।

Advertisement

हाल ही में एनसीएलएटी ने सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया और निर्देश दिया कि योजना को दोबारा अलॉटियों की वोटिंग के लिए भेजा जाए। अगर बहुमत से योजना को मंजूरी मिलती है, तो हरि ग्लोबल एलएलपी अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करेगा।

एचएसवीपी की सीलिंग भी हटाई गई

सितंबर 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने प्रोजेक्ट की जमीन को लीज रेंट न भरने के कारण सील कर दिया था। लेकिन 13 मार्च 2024 को एनसीएलएटी ने इस सीलिंग को गलत बताया और जमीन को डी-सील करने का आदेश दिया। इस दौरान एम3एम और भूटानी ग्रुप जैसे बड़े बिल्डरों ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन उनके प्रस्ताव कानूनी अड़चनों के कारण अस्वीकार कर दिए गए।

अलॉटियों को अब है उम्मीद

हरि ग्लोबल एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर अरुण शर्मा ने लगातार छह साल तक इस मामले को आगे बढ़ाया। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. अभिषेक मनु सिंहवी ने एनसीएलएटी में बहस करते हुए बताया कि अलॉटियों को 10 साल से न्याय का इंतजार था और यह योजना सभी कानूनी शर्तों को पूरा करती है। इस फैसले से अलॉटियों को बड़ी राहत मिली है। अब सभी की निगाहें वोटिंग पर हैं, जिससे उनकी अधूरी उम्मीदें पूरी हो सकेंगी और यह लंबे समय से रुका हुआ सपना पूरा होगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments