Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

12 वेयरहाउस ध्वस्त, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चला ऑपरेशन

डीटीपीई की बड़ी कार्रवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मानेसर तहसील के काकरोला–भांगरोला गांव में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने शनिवार को जिला नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) अमित मधोलिया के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान टीम ने करीब 7 एकड़ भूमि पर फैली अवैध औद्योगिक कॉलोनी को ध्वस्त कर 12 अवैध वेयरहाउस जमींदोज कर दिए। यह पूरी साइट सेक्टर-87 में आती है, जिसे सार्वजनिक एवं अर्ध सार्वजनिक उपयोग के लिए अधिसूचित किया गया है।

Advertisement

पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी

पिछली घटना को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। कार्रवाई के दौरान लगभग 200 पुलिसकर्मी, रैपिड एक्शन बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मानेसर मौके पर मौजूद रहे ताकी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस बल की मौजूदगी में ही पूरे ऑपरेशन को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक पूरा कराया गया।

पहले ही जारी किए गए थे आदेश

अवैध कब्जे हटाने से पहले जिला योजनाकार विभाग ने फरवरी 2025 में ही अवैध निर्माणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन आदेश जारी कर दिए थे। इसके बावजूद जब कोई संतोषजनक जवाब या पालन नहीं हुआ, तो सोमवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि शहरी विकास और नियोजन कानूनों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि पथराव प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ अभियान चलते रहेंगे।

Advertisement
×