प्रताप स्कूल में लगाये कैंप में 111 ने किया रक्तदान
प्रताप स्कूल परिसर में मंगलवार को शिक्षाविद् प्राचार्य स्व. धर्म प्रकाश आर्य की 57वीं जयंती के अवसर पर युवा प्रेरणा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 111 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरा के अनुसार हवन से की गई जिसमें स्कूल परिवार, ग्रामीण व अतिथियों ने आहुतियां डालकर वातावरण को मंगलमय बना दिया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं, अध्यापकों व अभिभावकों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि स्व. धर्म प्रकाश आर्य के आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, जयकिशन छिल्लर, प्रधान वेदप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, पद्मश्री डॉ़ संतराम देशवाल, जयवीर गहलावत, नरेश पाराशर, कृष्ण शास्त्री, रामप्रकाश हुड्डा, श्रीभगवान गुप्ता, ईश्वर, योगी मलिक, लक्ष्मी नारायण समेत अनेक सामाजिक व धार्मिक सदस्यों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।