मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम मोदी के नेतृत्व में 11 वर्ष सड़क परिवहन का स्वर्ण काल : राव नरबीर

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान हरियाणा में लगभग 6 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी...
गुरुग्राम में आयोजकों का मांग पत्र लेते कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह। -हप्र
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान हरियाणा में लगभग 6 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बरसात के खत्म होते ही इन पर काम शुरू हो जाएगा। मंत्री ने यह बात शनिवार को जिला के बहोड़ा कला में अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (एबीटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिवहन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

राव नरबीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों को सड़क परिवहन के क्षेत्र में स्वर्णकाल माना जा सकता है। इस अवधि में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। प्रदेश के सभी जिले अब राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुके हैं, जो स्वतंत्रता के बाद के 60 वर्षों में नहीं हो पाया था। हरियाणा के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने का समय आधा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री का फूलमाला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया और अपनी मांगों का पत्र सौंपा। मंत्री ने इन मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इन पर जल्द ही कार्य शुरू होगा।

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे ताकि टोल संबंधित किसी भी समस्या का समाधान हो सके। बिलासपुर और मानेसर के फ्लाईओवर के निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होंगे और नई कनेक्टिंग सड़कों पर भी काम होगा। कार्यक्रम में बीजेपी गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष अजीत यादव, अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कंवर यादव, संरक्षक सतबीर सिंह, गुरुग्राम जिला के कार्यकारी प्रधान विजेंद्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement
Show comments