गौधन सेवा समिति के जाखोदा केन्द्र पर रविवार को हवन हुआ। इसमें यजमान के तौर पर अमित फौगाट और नवीन फौगाट ने शिरकत की। हवन को विधि-विधान से आचार्य सोमवीर आसौदा ने सम्पन्न कराया।
हवन के बाद अमित फौगाट व नवीन फौगाट ने गौधन सेवा समिति को 11 लाख की धनराशि घेवर सेवा के लाभ से भेंट की।
अमित फौगाट व नवीन फौगाट द्वारा गौधन सेवा समिति के बादली रोड व जाखोदा उपचार केन्द्र के बाहरी हिस्से में पिछले कुछ वर्षों से घेवर सेवा की जा रही है।
इस घेवर सेवा से होने वाले लाभ में से अधिकतर धनराशि अमित व नवीन गौधन सेवा समिति को गौ सेवा के लिए देते हैं। अबकी बार यह उनकी घेवर सेवा का चौथा साल है। घेवर सेवा शुरू करने से अब तक 4 साल के दौरान अमित फौगाट व नवीन फौगाट द्वारा अपनी घेवर सेवा के लाभ में से 44 लाख की धनराशि गौधन सेवा समिति को गौ सेवा के लिए भेंट की जा चुकी है।
गौधन सेवा समिति सदस्यों ने इस अवसर पर उनका व परिवार के सदस्यों का पटके पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर गौधन सेवा समिति सदस्यों में रमेश राठी, कृष्ण चावला, बिजेंद्र राठी, सुदामा तायल, नीतीश गौड़, राजेंद्र जांगड़ा, संजय गुप्ता, राजा जून, सोनू बंसल सहित कई अन्य मौजूद रहे।