ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीबीएसई, हरियाणा बोर्ड के नतीजों में छाये 10वीं व 12वीं के बच्चे

स्कूल निदेशकों व प्राचार्यों ने की विद्यार्थियों की हौसला अफजाई
बहादुरगढ़ में मंगलवार को शानदार परीक्षा परिणाम पर अपनी खुशी का इजहार करते हरदयाल स्कूल के विद्यार्थी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 मई (निस)

सीबीएसई व एचएसईबी की ओर से घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की। गांव नूना माजरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल में 96 में से 76 छात्राओं ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

Advertisement

प्राचार्य पूनम मक्कड़ ने बताया कि 13 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। छात्रा सरिता ने कला संकाय में 95 प्रतिशत अंक पाए। सारिका ने 93.4 अंजलि व लक्ष्मी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह व सरपंच जयभगवान ने छात्राओं की हौसलाअफजाई की।

समर्थ स्कूल के 17 विद्यार्थियों की मेरिट : नाहरा-नाहरी रोड पर लडरावण स्थित स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल चेयरमैन अभिषेक छिल्लर ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल के 17 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया। अभिषेक छिल्लर ने बताया कि विज्ञान संकाय में रजत ने प्रथम, समीक्षा ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में प्रियांशी ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय और इशिका ने तृतीय स्थान पाया। अंग्रेजी में शिवेन धनखड़ ने 93, प्रियांशी और लक्षिता भारद्वाज ने 92, मुस्कान ने 91 अंक प्राप्त किए। हिंदी में पिंकी ने 92 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में रजत ने 93, प्रियांशी और समीक्षा ने 90 अंक प्राप्त किए। संगीत में पिंकी ने 99, समीक्षा ने 96, प्रियांशी ने 93 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही।

बाल विकास स्कूल : 10वीं कक्षा के परिणाम में बाल विकास स्कूल के विद्यार्थी छाए रहे। प्रधानाचार्य डाॅ. पूनम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के कुल 91 बच्चों ने 10वीं परीक्षा दी थी और सभी 91 बच्चों ने परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि साक्षी ने 500 में से 481 (96.2 प्रतिशत) अंक हासिल कर पहला स्थान, अजय ने 480 (96 प्रतिशत) अंक हासिल कर दूसरा तथा अर्पण ने 475 (95 प्रतिशत) अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल कर टॉपर बने। इंग्लिश में 6 छात्र, कंप्यूटर में 16, हिंदी में 8 , गणित में 4, सामाजिक विज्ञान में 7 तथा साइंस में 2 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसके अलावा इंग्लिश में देवांश ने 96 अंक, कंप्यूटर में अर्पण व देवांश ने 100 अंक, हिंदी में साक्षी ने 98 अंक, अजय ने गणित में 99 अंक, अजय ने सामाजिक विज्ञान में 98 अंक, अजय ने साइंस में 95 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बाल विकास स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डा. सीमा छिल्लर ,प्रधानाचार्य डा. पूनम चौधरी ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।

टॉपर्स बच्चों को सिंगापुर की कराएंगे सैर

एचएल सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा वंशिका (कला संकाय) ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय के विद्यार्थी सक्षम राठी व वाणिज्य संकाय में कार्तिक ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसवीं में ईशान जैन ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय निदेशिका शैलजा जून ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल टॉपर्स को मैनेजमेंट की तरफ से सिंगापुर ट्रिप दिया जाएगा।

हरदयाल स्कूल का परिणाम भी उत्कृष्ट

हरदयाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त किए। स्कूल निदेशिका अनुराधा यादव व प्राचार्य अंशु यादव ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा टीया ने कला संकाय में 98 फीसद अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में छात्रा भूमिका ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और विज्ञान संकाय में छात्र खुशीत दलाल ने 88 फीसद अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। कला संकाय में छात्रा टीया ने पॉलिटिकल साइंस में 100 अंक, मनोविज्ञान में 100 और इकोनॉमिक्स में 96 अंक प्राप्त किए। लीगल स्टडी में सुप्रज्ञा ने 92 अंक और बिजनेस स्टडीज में 96 अंक प्राप्त किए, अकाउंट में भूमिका ने 94 अंक, गणित में सक्षम ने 97 अंक प्राप्त प्राप्त किये खुशीत दलाल ने फिजिक्स में 95 अंक , केमिस्ट्री में 91 और कंप्यूटर में 91 अंक प्राप्त किए बायोलॉजी में देव ने 86 अंक , फिजिकल एजुकेशन में आशीष डागर ने 97 हिंदी में हिमांशी ने 91 अंक प्राप्त किए। प्राची ने ने हिस्ट्री में 94 और अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किये। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। खुशी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वंश देशवाल ने 97 प्रतिशत अंक और शिवम् गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Advertisement